फोटोग्राफरो की समस्याओ पर भी हुई चर्चा
रींगस [अरविन्द कुमार ] महरोली स्थित रॉयल कैंडिड शॉप पर शेखावाटी छायाकार संघ ने बैठक का आयोजन कर चाइनीज सामान का बायकाट करने का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष ओमपाल सिंह गुढा़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान समय में फोटोग्राफी का कार्य सीमित होने के कारण फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के कार्य की दर 25 प्रतिशत बढाना, स्टूडियो संबंधी 90 प्रतिशत सामान चीन से आयातित होने के कारण सीमा विवाद होने के चलते हुई रोक के कारण पहले से दी गई बुकिंग में भी 15 जुलाई के बाद कार्य करने पर 25 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वर्तमान समय में फोटोग्राफर किसी भी श्रेणी में नहीं आने के कारण किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से ऋण व अन्य सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती इसके लिए छायाकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर फोटोग्राफी को कला का दर्जा दिए जाने की मांग की जाएगी। बैठक की शुरुआत करने से पूर्व छायाकार संघ के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष ओमपाल सिंह गुढा़ के नेतृत्व में एलएसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर चंद्रभान महरोली, श्रवण यादव, सरजीत परसोया, विनोद जोशी ,गोपाल कुमावत, दुष्यंत, प्रदीप कुमावत,कैलाश जांगिड़ आदि मौजूद थे।