बुहाना, राजस्थान ग्रामीण अजीविका विकास परिषद की ओर से बुहाना पंचायत समिति सभागार में शनिवार को आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सांसद संतोष अहलावत, प्रधान कविता यादव ने दीपप्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित्रा देवी ने की। सांसद अहलावत ने कहा कि सरकार का ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। महिलाएं ग्रामीण मिशन के तहत घर से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय चला रही हैं और परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा सामाजिक आर्थिक परिवर्तन ला रहा है। अजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। मेले में दूर-दराज के से आयी महिलाओं ने अपने अनुभव सुनाये। उन्होंने बताया कि कैसे स्वंय सहायता समूहसे जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन आया। कार्यक्रम के दौरान मंगना कंवर को बीसी, रमेश देवी को एमसीएलपी, रीना देवी को डीईएस के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा 15 महिलाओं को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर जिला प्रोग्राम अधिकारी करणसिंह शेखावत, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी सीताराम मीना, सावरमल शर्मा, बीडीओ पवनकुमार , तहसीलदार श्यामसुदंर शर्मा, सरपंच शकुंन कंवर आदी मौजूद थे। मेले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।