बस स्टैंड को स्थानन्तरित करने को लेकर फिर शुरू हुआ बवाल
झुंझुनू के पुराना बस स्टैंड को आज जिला कलेक्टर के कल दिए गए आदेश के कारण पंचदेव मंदिर के पास बनाए गए नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद आज सुबह लगभग 10:00 बजे बस यूनियन के लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने बसों से सवारियां उतार कर खाली बसों को अपने घरों पर भेज दिया। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां पुराना बस स्टैंड विरान नजर आया वही पुराना बस स्टैंड से लेकर पंचदेव मंदिर तक पैदल जाने वालों की भीड़ देखी गई। बस यूनियन के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने खाली बसों को अपने घर पर रवाना कर दिया है जब तक समाधान नहीं होगा तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे। व्यापार मंडल के लोग भी फोन कर समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक पुराने बस स्टैंड पर पहले वाली स्थिति नहीं बहाल की जाएगी तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर साहब ने कल सड़क का काम शुरू होने की बात कही थी लेकिन इस बात का बहाना बनाकर हमें यहां शिफ्ट कर दिया गया है। वही गांवो से आये यात्री अपना सामान उठाए गर्मी में परेशान होकर भटकते नजर आए।