आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के आर. के. जे. के. बरासिया पी. जी. महाविद्यालय में पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष पूनिया व एस.डी.एम.अभिालाषा पूनिया थी, विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी शुभकरण राहड, पूर्व चेयरमैन नरेश वर्मा रहे अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। समारोह को शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के किया गया। योग दिवस का मुख्य आकर्षण योग का प्रोटोकाल कार्यक्रम रहा, जिसका जिला योग प्रशिक्षक रामपाल सिहाग द्वारा प्रायोगिक अभ्यास कराया गया। योग के कार्यक्रम में गायत्री मंत्र, वैदिक मंत्र, सुक्ष्म व्यायाम, आसन तथा विभिन्न प्राणायाम करवाए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 550 की संख्या में सरकारी अधिकारी कर्मचारी, स्त्री, पुरुष, बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा द्वारा नियमित योग के लिए संकल्प दिलाया गया तथा योग व आयूर्वेद के प्रचार प्रसार के सराहनीय योगदान के लिए पंतजली योग समिति, झुन्झुनू के द्वारा प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान योग व आयूर्वेद अनुभव एंव विचार व्यक्त किए गये तथा समारोह के समापन पर कार्यक्रम ब्लाक नोडल अधिकारी आयूर्वेद विभाग डॉं. मनरुप काजला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विष्णु शर्मा, संजय गोयल, सुनील पालीवाल, विजेश पूनिया, भरत शर्मा, हनुमान दाधीच, मुकेश सैनी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाखोद के आगरवाली जोहड़ स्थित आश्रम पर योग समारोह आयोजित किया जिसमें नगरमंडल अध्यक्ष संजय गोयल व सुनिल पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया।