रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू रोड़ स्थित चौथूराम शिवभगवान कम्मा के नोहरे में मंचित होने वाली जनता रामलीला कमेटी का शुभारंभ शुक्रवार की रात भगवान गणेश व सरस्वती पूजा से हुआ। समाजसेवी जोधराज बैद, गिरधारीलाल खिचड़ जांदवा, ओमप्रकाश गोदारा, अनिलकुमार महर्षि, सांवरमल पारीक, सुनीलकुमार बबेरवाल, जगदीशप्रसाद स्वामी, रमेशचन्द्र सोनी ने दीप प्रज्जवलन व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर लीला के 49वें मंचन का विधिवत शुभारंभ किया। लीला के संस्थापक निदेशक शिवभगवान कम्मा, पूर्व अध्यक्ष निरंजन ताम्रायत व पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलाकारों का परिचय व लीला के इतिहास की जानकारी दी। कमेटी के निदेशक नन्दलाल दायमा, अध्यक्ष मयंक ताम्रायत सहित कमेटी के सदस्यों ने आगंतुकों का कंठा, साफा पहनाकर स्वागत किया। लीला के प्रथम राम जन्म की लीला के अंतर्गत शिव पार्वती संवाद, पुत्रोष्ठि यज्ञ, राम जन्म की लीला का मंचन किया। लीला में भगवान शंकर का अभिषेक जांगिड़, मां पार्वती का रवि भार्गव, दशरथ का टोनी गहलोत, कौशल्या का गजानन्द गहलोत, वशिष्ट का नितिन प्रजापत, शृंत्री ऋषि का रोहित घोड़ेला, अग्नि देव का कृष्णा स्वामी व सुमंत का योगेश ने अभिनय किया।