
एसके स्कूल खेल मैदान पर हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह
खेलों से लोगों के बीच सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना विकसित होती है : सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की शुरूआत खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेगी – जिला कलेक्टर
सीकर, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि खेलों से लोगों के बीच सामाजिक समरसता और सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि खेलों की दुनिया में राजस्थान अव्वल बने और नई प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ही राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सीकर विधायक पारीक शनिवार को सीकर में एसके स्कूल खेल मैदान में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि विधायक सीकर राजेंद्र पारीक ने प्रतियोगिता का झंडारोहण कर विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,जरूरत है तो बस उन्हें प्लेटफार्म प्रदान करने की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का पूरे प्रदेश भर में वृहद स्तर पर आयोजन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में किसी भी खिलाड़ी की कोई जाति, धर्म और समाज नहीं होता, खेल के मैदान में वह सिर्फ खिलाड़ी होता है और इसी भावना के तहत लोगों के बीच सामाजिक समरसता और सामाजिक सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि इन ओलंपिक खेलों में खेलने के लिए जाति, धर्म, आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। इन खेलों में जहां दादा-पोता,नाना—दोहिता,सास—बहू,बुर्जुग—युवा सभी साथ में खेलते हैं और यही चीज हमें अपनत्व की भावना सिखाती है कि हम सब राजस्थानी हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में युवाओं , महिलाओ,शोषित वर्ग सभी के लिए योजनाएं चलाई है तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में लोगों में पिछली बार की तुलना में अबकी बार और अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। उद्घाटन समारोह के बाद दो टीमों के बीच में बास्केटबॉल का उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें सीकर विधायक पारीक ने मैच में रेफरी तथा एक टीम की तरफ से सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां ने भाग लेकर बास्केटबॉल खेलकर 2 गोल भी किए।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए कहा कि सीकर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत कुल 1 लाख 87 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से 10 अगस्त तक ग्राम पंचायत लेवल पर खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा यहां विजेता रहने वाले खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर खेलेंगे, वहां से जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
जिला कलेक्टर स्वामी ने कहा की खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक हैं तथा खेलों से स्वास्थ्य के साथ आपसी सौहार्द, सद्भाव व स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों को सफल बनाने के लिए सबकी भागीदारी और सहभागिता जरूरी है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व समारोह में सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का शॉल, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में ड्रम की धुन पर शारीरिक शिक्षक सुमेर सिंह ख्यालिया के निर्देशन में खिलाडियों ने मार्च पॉस्ट किया। राउमावि स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व खेल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीकर के सैंट मेरी स्कूल बैंड ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
समारोह में जिला प्रशासन के नवाचार के तहत खेलों में भाग लेने वाले प्रति खिलाड़ी को टी-शर्ट के साथ-साथ एक पौधा वितरित किया गया तथा उनसे प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इस दौरान जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस पेड़ को अपने परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल करें। समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजेंद्र सिंह चौहान, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी शालिनी चौधरी, मोहम्मद साहिल, विजेन सिंह पंवार को सम्मानित किया गया तथा इन्होंने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ ही एसके स्कूल खेल मैदान सहित शहर के 12 खेल मैदानों तथा जिले भर में कलस्टर एवं पंचायतवार ओलम्पिक खेल प्रारंभ हुए।
इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, नगर परिषद उप सभापति अशोक चौधरी, पुलिस अधीक्षक सीकर करन शर्मा, एडीएम राकेश कुमार, सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार गढ़वाल, एसडीएम सीकर जय कौशिक, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा, सीबीईओ सीकर सुमन चौधरी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सहायक निदेशक शिक्षा राकेश गढ़वाल, एसीबीओ बलदेव सिंह, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश सैनी,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश फोजी, जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, बीसूका जिला सदस्य प्रेमचंद सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।