राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती और जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर किया घांघू ग्राम पंचायत से किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, बड़ी संख्या में ग्रामवासी व खिलाड़ी रहे मौजूद, अतिथियों ने कहा- अंचल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे पहचान
चूरू, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज शनिवार को जिलेभर में धूमधाम और उत्साह के साथ हुआ। जिले के गांव घांघू में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिनव सोच से सम्पूर्ण राज्य में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रहे हैं। इससे समाज में सद्भावना और भाईचारे का विकास होगा। अंचल के खिलाड़ी इस खेल भावना से ओत-प्रोत होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब होंगे। रियाज ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए अपने संघर्ष को खट्टे-मीठे अनुभवों को ग्रामीण बच्चों से साझा किया और कहा कि खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है। इसी उत्साह का ही परिणाम था कि गत वर्ष आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चूरू जिला अव्वल रहा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेलभावना और आपसी सद्भाव के साथ खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि खेल हमारा शारीरीक, बौद्धिक और सामाजिक विकास करते हैं। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से समाज के हर उम्र व वर्ग के व्यक्तियों को एक साथ लाकर सर्वांगीण विकास करने का काम किया जा रहा है। इससे प्रतिभागियों में टीम भावना का विकास होगा और उनके शानदार प्रदर्शन से मनोबल मजबूत होगा। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि सभी प्रतिभागी उत्साह और अधिकाधिक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लें और विजयी होकर राज्य स्तर तक पहुंचे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 10 अगस्त से राज्य सरकार की एक और बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्ययन करने वाली व चिरंजीवी महिला को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। लाभार्थी छात्राओं और महिलाओं को अपनी पंसद का मोबाइल फोन और सिमकार्ड लेने की सुविधा रहेगी जिससे वे अपनी आवश्यकतानुसार मोबाइल फोन ले पाएंगी। महिलाओं और बालिकाओं को संदेश भेजकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर आयोजित होने वाले शिविरों में आमंत्रित किया जाएगा और मोबाईल फोन दिए जाएंगे।
सरपंच विमला देवी दर्जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने बहुत ही दूरगामी सोच के साथ आधुनिक होते वातावरण में आउटडोर खेलों को फिर से जिंदा किया है। इन खेलों के आयोजन से ग्रामीण और शहरी अंचल में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। यह खेल समाज के अंतिम व्यक्ति को खेल भावना से जोड़कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की भावना विकसित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के बेहतरीन प्रयासों से जिले में हो रहे विकास कार्य सराहनीय हैं। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को राज्य के खेल इतिहास में मील का पत्थर बताया। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा एवं व्याख्याता सुनील कुमार ने किया। इस दौरान अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, पूर्व अधीक्षण अभियंता सोहन लाल फगेड़िया, सदर थानाधिकारी राजाराम आदि भी मंचस्थ रहे। सीबीईओ ओमदत्त सहारण ने आभार जताया। इस दौरान पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी सोहन लाल धायल पटवारी पूजा मीणा, पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम बिजारणियां, एपीआरओ मनीष कुमार, विकास मील, हेमंत सिहाग, नरेंद्र सैनी, रफीक चौहान, बीएलओ सज्जाद खान, मुबारिक भाटी, अब्बास खां, सिराज जोइया, मुकेश बाटू, पूर्व सरपंच नाथी देवी, शारीरीक शिक्षक रामसिंह सिहाग, उप सरपंच पूर्ण सिंह, वार्ड पंच अकरम, सांवला राम, गुलशन भार्गव, राजेश जांगिड़, श्याम सुंदर पूनिया आदि मौजूद रहे।
ध्वजारोहण कर किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज
इस दौरान राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रियाज, जिला कलक्टर सिहाग, सरपंच विमला देवी व उपस्थित अतिथियों ने ध्वजारोहण व कबड्डी के मैच के साथ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज किया। आयोग अध्यक्ष रियाज व जिला कलक्टर सिहाग ने मैच खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय लिया और पूरे उद्घाटन मैच का लुत्फ उठाया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट सभी दर्शक रोमांचित हो उठे।
प्रतिभाओं का ममता अवॉर्ड सहित अन्य पुरस्कारों से किया सम्मानित
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष रियाज, जिला कलक्टर सिहाग व मुचस्थ अतिथियों ने घांघू के सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी द्वारा घोषणा पर हर वर्ष की भांति ग्राम पंचायत के शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि में कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वंदना मेघवाल को ममता अवॉर्ड 2022 तथा पलक सैनी को ममता अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया। इसके अलावा 10वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर पूर्व सरपंच नाथी देवी की ओर से मोनिका को 11000 रुपए, युसुफ खान पहाड़ियान की ओर से 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर दिनेश कुमार शर्मा को 5100 रुपए, विद्याधर रेवाड़ की ओर से 10 वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर छात्र राहुल बरवड़ को 5100 रुपए, जांगिड़ परिवार की ओर से आठवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर चंचल कंवर को 5100 रुपए, लिखमाराम नोखवाल की ओर से आठवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर देव सैनी व पीयूष को 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। महिला आयोग अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर ने विद्यालय विकास में सहयोग के लिए शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
चेंज रूम व ड्रेसिंग रूम का किया लोकार्पण
इस मौके पर राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, सरपंच विमला देवी दर्जी, उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत आदि अतिथियों ने ग्राम पंचायत की ओर से 11.27 लाख रुपए खर्च कर खेल मैदान में बनाए गए चेंज रूम एवं ड्रेसिंग रूम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कहा कि खेल मैदान में तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा।
महिला आयोग अध्यक्ष ने सुने अभाव अभियोग
इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के सामने विभिन्न समस्याएं तथा विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे। सरपंच विमला देवी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में स्कूल में नवीन भवन निर्माण, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उर्दू विषय शुरू करने तथा खेल मैदान में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत करने का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष तथा जिला कलक्टर ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। ग्राम दांदू के केशव झाझड़िया आदि ग्रामीणों ने लंपी से हुई गायों की मौत पर मुआवजे का अनुरोध किया।
अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण रहे मौजूद
इस अवसर पर पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सहारण, प्रधानाचार्य जेपी खेड़ीवाल, प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा, उप सरपंच पूर्ण सिंह, वार्ड पंच अकरम, सांवला राम, गुलशन भार्गव, राजेश जांगिड़, श्याम सुंदर पूनिया, बीरबल नोखवाल, केशर देव गुरी, त्रिलोकचंद जांगिड़, नेमीचंद जांगिड़, बिजेंद्र सिहाग, मुरारीलाल दर्जी, विशाल दर्जी, प्रकाश चंद्र सेवदा, आजम खान, युसुफ खान, शौकत खान, मुकेश दीक्षित, वीडीओ ओमप्रकाश गौड़, सत्यप्रकाश मीणा, परवेज युनुस खान, अशोक मेघवाल, सलीम खां मिस्त्री, पतराम बरवड़, पवन सैनी, प्यारेलाल, सौरभ नेहरा, मनीष बरड़, रामचंद्र राहड़, भवंर लाल नोखवाल, करणीराम नैण, ताराचंद प्रजापत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, विद्यार्थी मौजूद रहे।