स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय समारोह
5 से 10 अगस्त तक होगी प्रतियोगिताएं
झुंझुनू, राज्य सरकार के बजट घोषणा के अनुरूप जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुआ। समारोह में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीईओ जवाहर चौधरी, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर,नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनू एसडीएम सुप्रिया, एसीईओ रामनिवास चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, तहसीलदार महेंद्र मूड सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस दौरान अतिथियों द्वारा ध्वज लगाया गया और बालक एवं बालिका के 100 मीटर की दौड़ को जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने रवाना कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुवात की। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में ढाई लाख से अधिक लोगों ने इसमें अपना पंजीयन करवाया है जो बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों ने पंजीयन में रुचि दिखाइ है, उसी प्रकार खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवें। उन्होंने कहा कि खेलों को अपने जीवन में लागू करें जिससे शारीरिक विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभा है, आगे आएंगी और जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, नगर परिषद आयुक्त नगमा बानो, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार की इस अनूठी और महत्वपूर्ण पहल का स्वागत करते हुए खेलों को जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए खेलों से वापस जुड़ने की अपील की। सीईओ जवाहर चौधरी ने 5 से 10 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की विस्तार से जानकारी दी।
कल भी ले सकते हैं टीशर्ट :
नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया ने बताया कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन करवाया था , लेकिन शनिवार को खेलों में नहीं पहुंच सके , वे रविवार को भी सुबह 7 बजे खेल मैदान में आकर खेलों में हिस्सा लेकर टी-शर्ट प्राप्त कर सकते हैं।