जाखल मे तीज मेला महाेत्सव -2023 का होगा आगाज
जाखल, [ओमप्रकाश सोनी ] जाखल गांव में करीब 40 वर्ष पहले बंद हो चुका तीज मेला इस बार श्रावण माह की शुक्ल तृतीया को गांव की बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला के सौजन्य से पुन: शुरू होगा। 40 वर्ष बाद लगने वाले इस तीन दिवसीय तीज मेले का शुभारम्भ 18 अगस्त काे हाेगा। जिसमें गांव व आसपास के व्यापारी अपनी दुकानें लेकर पहुंचेंगे। जिसकाे लेकर बाबा सुन्दरदास गाैपाल गाैशाला के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उत्साह के साथ जोर – शाेर से तैयारी में जुटे हुए हैं, मेले का समापन 20 अगस्त काे हाेगा। तीज मेला महाेत्सव काे लेकर ग्रामवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव के गली-चौराहे से लेकर आसपास के गांव – ढाणियों तक तीज मेला महाेत्सव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
मेला प्रबंधन समिति जुटी तैयारियों में
40 वर्षों बाद लगने वाले तीज मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए मेला प्रबंधन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। समिति के सदस्य दिन रात मेला स्थल पर व्यवस्थाओं को संभाल रहे है। इस संबंध में शनिवार शाम को मेला प्रबंधन समिति की मीटिंग रखी गई, जिसमें मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां मेला पदाधिकारियों को सौंपी गई।
गाजे बाजे के साथ निकलेगी तीज की भव्य सवारी
मेला समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मूंड ने बताया कि 19 अगस्त को ऊंट घोड़ी व गाजे बाजे के साथ तीज माता की भव्य सवारी निकाली जाएगी। 19 अगस्त की सायं 3.15 बजे जाखल के गोपीनाथ जी मंदिर से तीज माता की भव्य सवारी पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी, जो मुख्य बाजार से होते हुए बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला प्रांगण में पहुंचेगी। जहां पर तीज माता की पूजा एवं आरती की जाएगी। इस दौरान जगह- जगह पर ग्रामीणों द्वारा तीज की सवारी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा।