डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी
सीकर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत गुरुवार को सामुदायिक भवन, अम्बेडकर नगर, फतेहपुर रोड़, सीकर में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक धीरज कुलहरी, अनिल खण्डेलवाल, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक, रीको लि., एम. एल. मीणा, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, के.के. वर्मा वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक एवं जिला समन्वयक, बैंक ऑफ बड़ोदा, अमिनेष रोहलन, सुरेश चन्द्र वर्मा, अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाईटी, सीकर, सुरेश कुमार वर्मा, सरला दानोदिया पार्षद ने विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लिया । शिविर में आमजन ने योजना का लाभ उठाने के लिए उत्साह के साथ सहभागीदारी की।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना ऋण के प्रावधानों, ब्याज अनुदान, र्माजिन मनी अनुदान एवं प्रोजेक्ट रिपार्ट पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के धर्मेन्द्र दाधीच द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बैंकों द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।
धीरज कुलहरी, अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बैंकिंग नियमों की जानकारी साझा की एवं वित्तीय साक्षरता पर उद्बोधन दिया। अनिल खंडेलवाल उप सह प्रबन्धक, रीको ने योजनान्र्तग भूमि आरक्षित करने, बिना ब्याज पर भूमि के लिए ऋण आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। एम. एल. मीणा, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड ने नाबार्ड की योजनाओं एवं उद्योगों से सम्बद्ध संस्थाओं यथा सीआईआई, डिक्की आदि पर चर्चा की। सुरेश चन्द्र वर्मा, अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाईटी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि अधिकाधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करें।
महाप्रबन्धक विकास सिहाग जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र ने योजना में गरीब तबकें की भागीदारी के लिए उपस्थित व्यक्तियों से आह्वान किया। महाप्रबन्धक ने बताया कि केम्प के दौरान 25 नए आवेदन पत्र तैयार करवाये गये तथा 12 उद्यमियों को ऋण स्वीकृति प्राप्त हुई है जिनमें से 10 को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरण कर दिया गया है। लार्भाथियों को 43.21 लाख रुपये का र्माजिन मनी अनुदान भी स्वीकृत किया गया ।