सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरुवार को लंबित चल रहे पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने निर्देशित किया कि सभी विभाग सेवानिवृत होने वाले अपने-अपने कर्मचारियों के पेंशन संबंधित मामलों पर 6 महीने पहले से ही काम शुरू कर देवें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें कार्ययोजना बनाकर पेंशन के लम्बित मामलों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि पेंशन भोगियों को उनके परिलाभ मिल सके और वें राहत महसूस कर सके। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, डीएसओ कपिल, लेखाधिकारी श्रीनिवास जाखड़, एपीआरओ राकेश कुमार, एएओ राजेश कुमार गढ़वाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।