झुंझुनूताजा खबर

हरित ऋषि डॉ हरिसिंह गोदारा ने प्रकृति वंदन कार्यक्रम में खेजड़ी की पूजा

विश्व प्रकृति वंदन कार्यक्रम में

मंडावरा, [झाबर मल शर्मा] शेखावाटी के हरित ऋषि डॉ हरी सिंह गोदारा ने अपने निज निवास केसर क्यारी में खेजड़ी की पूजा कर प्रकृति में आए संकट और पर्यावरण संरक्षण की चुनौतियां से संघर्ष करने का संबल मनुष्य प्राणी में आए और प्रकृति संवर्धन के लिए वृक्षारोपण में विशेष योगदान देकर हरित वातावरण विकसित हो इन्हीं आकांक्षाओं के साथ प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केजीआई संस्थान सिंहनौर उदयपुरवाटी में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को गति देने के लिए डॉ हरिसिंह गोदारा प्रकृति पूजन कार्यक्रम रखा। आचार्य मनोहर लाल के सानिध्य में प्रकृति वंदन कार्यक्रम शमी वृक्ष की पूजा की गई इस अवसर पर प्रगतिशील किसान देवकरण चौधरी ने तेजा गीत सुना कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष ,रमेश जांगिड़ प्रवीण मील, ओमप्रकाश, महावीर प्रसाद परसरामपुरा वीरम सिंह राठौड़, विक्रमसिंह जाखड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button