मंडावा विधानसभा के
झुन्झुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने शनिवार को मंडावा विधानसभा के आधा दर्जन से भी अधिक गांव व कस्बो में हो रहे विकास कार्यो, नए प्रोजेक्ट, पौधा रोपण, इंदिरा रसोई, चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया। आबुसर के जोहड़ में लगाये गए प्लान्टेसन कि जिला कलेक्टर ने सराहना की ओर इसमें ड्रिप सिस्टम लगाने, सोलर प्लांट लगाने, पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने हेतमसर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन के लिए जमीन देखी ओर इसके प्रपोजल जल्द बनाने के निर्देश दिए। फतेहपुर बाईपास के नजदीक जोहड़ी के पास बनने वाले पार्क के लिए जिला कलेक्टर ने जमीन देखी। यहाँ पर उन्होंने प्रपोजल तैयार करने , चार दिवारी जल्दी बनाने, यहाँ पौधा रोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां आईटीआई के लिए भी जमीन का मौका देखा ओर सोमवार को फाइनल प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का अवलोकन किया और वहाँ पर खाना खाते हुवे मिले लोगो से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया । यहाँ की व्यस्थाओ की जिला कलेक्टर ने तारीफ करते हुवे ओर अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने यहाँ पर चार दिवारी बनाने व साफ सफाई और अधिक रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान महनसर की सी एच सी का भी अवलोकन किया और चिकित्सा वयस्था की सराहना की । बिसाऊ में जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का अवलोकन किया और व्यस्थाओ कि सराहना करते हुवे अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगो को इससे जोड़ने की बात कही। उन्होंने पुलिस थाने के सामने बन रहे पार्क के डेवलपमेंट करने की बात कहते हुवे इसमें ओर अधिक पेड़ पौधे लगवाने के निर्देश दिए। मलसीसर उपखण्ड कार्यालय के सामने बन रहे पार्क में 400 पौधे ओर लगाने के निर्देश देते हुवे जिला कलेक्टर ने कहा कि मानव को अपने जीवन मे आवश्यक रूप से पेड़ पौधों की सेवा करनी चाहिये। यहाँ पर उन्होंने 1 अन्य जगह पर समतलीकरण कर पेड़ पौधे लगा कर पार्क डवलप करने की बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अलसीसर पंचायत समिति भवन का भी अवलोकन किया।