झुंझुनूताजा खबर

अमृता प्रीतम की याद में आयोजित किया कार्यक्रम अल्फाजों के अफसाने

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में

सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में गांधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में माननीय गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्मविभूषण व, ज्ञानपीठ पुरस्कार के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सुप्रसिद्ध लेखिका, निबंधकार, महान साहित्यकार, अल्फाजों और एहसासों की मलिका अमृता प्रीतम की जयंती की पूर्व संध्या पर जिंदगी की एक शाम अमृता प्रीतम के नाम कार्यक्रम “अल्फाजों के अफसाने” आयोजित किया गया। कोरोनावायरस के मद्देनजर यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से बहुत से विद्वानों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श समाज समिति इंडिया की विशिष्ट सदस्य और साहित्यकार अंशुपाल अमृता व एडवोकेट अनुजा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रेनू राणा सांखला प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक, अति विशिष्ट अतिथि कंचन गुप्ता एडिशनल डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश जबलपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. निशा माथुर जयपुर, श्रीमती रेनुका अरोरा गाजियाबाद शामिल रहे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि अमृता प्रीतम की याद में आयोजित किये गये कार्यक्रम अल्फाजों के अफसाने में बहुत से साहित्यकारों ने भाग लिया और अमृता प्रीतम की जयंती की पूर्व संध्या पर कविता के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शेखावाटी क्षेत्र में आयोजित किये गये अद्भुत कार्यक्रम में नैनीताल उत्तराखंड से श्रीमती अमृता पांडे, उत्तर प्रदेश अमरोहा से एडवोकेट, समाजसेवी, पत्रकार व साहित्यकार मुजाहिद चौधरी, लखनऊ से स्वधा रविंद्र “उत्कर्षिता” अनुजा मनु, अलका अस्थाना, इलाहाबाद से रेनू मिश्रा, महक जौनपुरी, ललिता पाठक, जौनपुर से शिवानी शुक्ला, बागपत से राहुल धामा, हाथरस से अतुल पाठक, मुजफ्फरनगर से नीरज तिवारी, हरियाणा गुड़गांव से श्रीमती शोभा सांगवान, फरीदाबाद से कमल धमीजा, छत्तीसगढ़ से संघमित्रा ‘राएगुरु’, दिल्ली से रजनीश गोयल, अंशुपाल, कंचन गुप्ता, चंद्रमणि चंद्रिका, बिहार से रूपेश कुमार, राजस्थान झुन्झुनूं से अशोक जोरासिया, अजमेर से सुनीता जैन, जयपुर से सूर्या मौर्य, अशोक राय वत्स, जबलपुर से महेंद्र “मौसम”, रायगढ़ से उमा शंकर पांडे आदि साहित्यकारों को कार्यक्रम में शामिल होकर शानदार रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया की सदस्य अनुजा मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार, चाँदकौर, विकास कुमार, सुनील गांधी, रवि कुमार, धर्मपाल गांधी, पिंकी नारनोलिया, सुनीता, पूनम, अंजू गांधी, अमित कुमार, लक्षिता, सोनू, तनिष्का, हर्षिता, लक्ष्य, ईशांत आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button