झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ग्रीष्मकालीन स्काउट अभिरूचि शिविर में जैव विविधता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जेके मोदी रा.बा.उ.मा.वि. झुंझुनूं में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कलां कौशल प्रशिक्षण शिविर में विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन स्काउड गाइड व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव के मख्य आतिथ्य में एवं उपवन संरक्षक आर.एन.मीणा की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला कलक्टर के आगमन पर स्काउट गाइड द्वारा उनके सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर पेश किया गया एवं स्कार्फ एवं तिलकार्चन कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने जैव विविधता संरक्षण की महती जरूरत बताते हुये सभी इसके संरक्षण के लिये अपना योगदान देने की बात करते हुये कहा कि आज पशु-पक्षियों, पेड़-पौधो की प्रजातियों के संरक्षण के संकल्प का दिन है। उन्होंने बताया कि विश्व में तेजी से हो रहे औद्योगिकरण के कारण जैव विविधता प्रभावित हो रही है, फलस्वरूप कई प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर है। अतः हम सब का नैतिक दायित्व है कि जैव विविधता संरक्षण में हम अपना-अपना योगदान दे।
जैव विविधता दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती मधु हिसारिया ने जैव विविधता से सम्बन्धित कानूनों की जानकारी देते हुये बताया कि जीव जन्तुओं की सुरक्षा जैव विविधता अधिनियम 2002 बनाया गया है जोकि भारत में जैव विविधता के संरक्षण के लिये संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न उपयोगी कानूनों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक विप्लव न्यौला ने जैव विधिता संरक्षण पर अपने विचार रखते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जैव विविधता संरक्षण हेतु आगे आना होगा और इसकी शुरूआत स्वयं से करनी होगी। उन्होंने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं पर भी अपने विचार रखे। समारोह को उपवन संरक्षक आर.एन. मीणा ने विभिन्न परिधानो से सजे-धजे बालक-बालिकाओं को जैव विविधता की संज्ञा देते हुये कहा कि प्रत्येक शिविरार्थी को बरसात में एक पौधा लगाना है तथा इस गर्मी में पक्षियों के लिये एक परिण्डा लगाना है एवं उनकी नियमित देखभाल करनी है। इस अवसर पर स्काउट बीकानेर मंडल के पूर्व प्रधान आत्माराम टीबड़ेवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
पौधे व परिण्डे लगाकर किया शुभारम्भ:- जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव, उपवन संरक्षक आर.एन.मीणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती मधु हिसारिया, महिला बाल विकास के अधिकारी विप्लव न्यौला एवं प्रधानाचार्य सुनिता कृष्णियां ने एक-एक पौधा लगाकर जैव विविधता संरक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान पक्षियों के लिये परिण्डे भी बांधे गये तथा इनके संधारण की जिम्मेदारी स्काउट गाइड संगठन द्वारा ली गयी। पौधारोपण की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की गयी।
सीओ कालावत ने बताया कि इस अवसर पर निबन्ध, भाषण, पोस्टर एवं मुखोटा बनाओ प्रतियोगिताओ के 30 विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा 20 छात्राओं को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी विप्लव न्यौला द्वारा निःशुल्क पोषाक उपलब्ध करवायी गयी। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरो पर खुशी नजर आ रही थी।
कालावत ने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने छोटी सी हंसी गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया तो वहीं सोनिया़ ने कठपूतली नृत्य कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। सुनीता खीचड़ ने लीलण नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी एवं निखिल एण्ड पार्टी ने फिल्मी हवा-हवा खुशबू लूटा पर सबको झूमने पर मजबूर किया।
समारोह के दौरान अनेक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पशु-पक्षियों के मुखोटे बनाकर अपने चेहरे पर लगा रखे थे जिससे लग रहा था कि मानो पूरे जंगल की जैव विविधता अभिरूचि शिविर में मौजूद हो। विभिन्न शिविरार्थियों के द्वारा धारण किये गये मुखोटे अपने आप में आकर्षण का केन्द्र बने हुये थे। इन पशु-पक्षियों के मुखोटो के माध्यम से स्काउट गाइड ने जैव विविधता संरक्षण का संदेश जन सामान्य को दिया।
समारोह में सहायक वन संरक्षक बीएल नेहरा, आत्माराम टीबड़ेवाल, स्काउट सचिव रघुवीर सिंह पूनियां, ताराचंद यादव, दिलीप सिंह, जसवन्त मीणा, रमेश कुमार, चंद्रशेखर, संगीता शर्मा, पूनम, विकास गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, सोनिया, पवन मीणा, सौरभ केडिया, बिहारीलाल, योेश, असलम खान, रेंजर कनुप्रिया, पूजा, शमरीन, मुकेश कुमार, प्रताप सिंह, सुनिता देवी, सुरेश कुमार सहित स्काउट गाइड एवं वन विभाग के कार्मिक उपस्थित थे। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कृष्णियां ने सभी का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन विकास गुर्जर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button