ठेका प्रथा खत्म करने की करी मांग
खिरोड़, खिरोड़ के विद्युत निगम के जीएसएस को निजी हाथों में सौंपें जाने के विरोध में शनिवार को एक पूरे परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने एक दिन का धरना दिया। क्षेत्र की रूचिका मिठारवाल के नेतृत्व में खिरोड़ जीएसएस पर एक किसान नेता अशोक मिठारवाल के पूरे परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने धरना दिया और इस ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग सरकार से की। इस मौके पर रूचिका मिठारवाल ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए जीएसएस के लिए निजीकरण को रद्द किया जाए, अगर नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। एक दिन के धरने के दौरान दिनभर में विद्युत निगम के कर्मचारियो को छोडक़र निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।