प्रथम स्थान की ट्रॉफी एवं 10,000/- रु. के पुरस्कार द्वारा किया सम्मानित
सीकर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम रहने पर प्रिंस म्यूजिकल बैण्ड को 4 जनवरी को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित वेस्ट जोन बैण्ड प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, गोवा, दमन-दीव व दादर नगर की टीमों ने भाग लिया। प्रिंस म्यूजिकल बैण्ड की टीम को वेस्ट जोन में प्रथम स्थान की ट्रॉफी एवं 10,000/- रु. के पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है। देश के 5 जोन में प्रत्येक जोन में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीमेें अब 20 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैण्डवादन कार्यक्रम में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में बैण्ड इंस्ट्रक्टर कैप्टन के.सी. भट्ट एवं बैण्ड लीडर साहिल कटारिया के नेतृत्व में 30 विद्यार्थियों की टीम ने भाग लिया। टीम की इस बड़ी सफलता पर संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी ने विजेता टीम एवं कोच को बधाईयां दी।