झुंझुनूताजा खबर

गुड़ा में बाबूलाल मीणा के अभिनंदन समारोह के साक्षी बने संत महात्मा

पहाड़ियों में पर्यावरण की रक्षार्थ हेतु किया बेहतरीन कार्य

गुढ़ा गौड़जी, [ संदीप चौधरी ] आज के युग मे अक्सर लोग नाम के लिए काम करते है पर कुछ लोग ऐसे भी है जिनके लिए उनका काम ही चिड़िया की आँख होता है जिस पर हर समय उनकी नजर रहती है उनका नाम सामान्यतः कहीं नही आता उन्हें कोई इनाम ओर बड़ाई की आवश्यकता भी नही होती है। इनमे से ऐसा ही नाम है गुड़ा गांव के बाबूलाल मीणा का जो गांव के सरकारी विद्यालय में क्लर्क रहे हैं। शुक्रवार को उनका सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें दादू द्वारा के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज ने कहा मनुष्य को हर समय हर दिन कुछ न कुछ नया करना चाहिए। बाबूलाल मीणा बेहद सादगी , जुनूनी, कर्मठ एवं निस्वार्थ लोग ऐसे वक्त में मुश्किल से मिलते हैं। प्रधानाचार्य रोहिताश गोदारा व उप प्रधानाचार्य नथुसिंह मीणा ने कहा कि मीणा ने अपनी राजकीय सेवा की शुरुआत 21/10/1986 को पापड़ा में की थी। उसके बाद 2/10/1999 में सराय इसके बाद 28/06/2013 को पोंख और 04/07/2015 को पोंख से स्थानांतरित होकर गुड़ा आए और आज 31/01/2020 को कुल 33 वर्ष 3 माह ओर 10 दिन बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। ,मीणा के द्वारा उनके सेवाकार्यो की हर किसी ने सराहना की। सरकारी विद्यालय में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बाबूलाल मीणा को स्कूल के समस्त स्टाफ एवं संत महात्माओं द्वारा ममेंटो और प्रशस्ति पत्र भेट कर उनका समान किया। इसके बाद बाबूलाल मीणा को घोड़ी पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ करीब 2 किलोमीटर तक जुलूस निकाला। उनके जुलूस में विद्यालय के विद्याथियों एवं गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा गौरतलब है कि बाबूलाल मीणा सरकारी सेवा के दौरान ही शुरू से पवन पहाड़ी गुड़ा से लेकर मनसा माता की पहाड़ियों में पर्यावरण की रक्षार्थ हेतु बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, जो पूरे क्षेत्र में मिसाल है। इस अवसर पर बगड़ दादू द्वारा पीठाधीश्वर अर्जुनदास महाराज , चिड़ावा पीठाधीश्वर, किशनदास महाराज ,मारवाड़ी युवामंच के अध्यक्ष राजकुमार जेफ ,गोपाल दास बबाई ,रामदास माधोगढ़ ,निकवदास ,राघवदास, तुरंत नाथ ,सुंदर नाथ ,भूपालदास, जगदीशानन्द ,विश्रामदास,प.स. सदस्य हजारी लाल मीणा, युवा नेता ब्रह्मदत्त मीणा, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह ,सरपंच फूलचंद सैनी ,अखिल भारतीय अम्बेडकर महासभा के जिलाध्यक्ष शीशराम सिलोलिया ,समाजसेवी प्रहलाद मीणा कालुसर खण्डेला, सरपंच महेंद्र सैनी धिंवा की ढाणी ,समाजसेवी श्रवण कुमार जोशी, महेन्द सिंह गुडा, पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी , पूर्व सरपंच बिमला मीणा किशोरपुरा, राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस अनुसूचित जनजाति महासचिव सुधीर मीणा ,बिरजुराम मीणा, महेश सिंह ,गोपाल मीणा नेवरी, सुनील कुमार , ओमप्रकाश , सांवरमल ,, ज्ञानी मीणा तिलोकपुरा, रामस्वरूप मीणा सिहोड़,सत्यवीर फॉरेस्टर, नानक राम मीणा ,दिनेश जांगिड़, रामचन्द्र मीणा, दातार सिंह ,हनुमान मीणा ,मोहन सैनी,दुर्गाराम एवं काफी संख्या में विद्यार्थियों व वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति में समान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button