ताजा खबरशिक्षासीकर

मिस्टर लावण्य करण पाल चौधरी व मिस लावण्य कोमल आचार्य बने

महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] स्थानीय महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमाधोपुर के कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा नववर्ष व विदाई समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी विजेन्द्र पूनिया ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ सुरेश जाट (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, वैर, भरतपुर ), जितेंद्र सोनी (विभागाध्यक्ष – भूगोल विभाग, श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय सीकर), संस्था अध्यक्ष पार्वती देवी, निदेशक मोहर सिंह खर्रा, एम.जी.आई.एस. सचिव गीता खर्रा व प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नेट, जे.आर.एफ., खेल प्रतिभा व कॉलेज मेरिट में चयनित विधार्थीयो को सम्मानित किया गया। डॉ वी.के. सैनी ने बताया की कार्यक्रम में कला संकाय में सभी स्नातक व स्नातकोतर कक्षाओ के टॉपर को भी समान्नित किया गया व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मिस्टर लावण्य करण पाल चौधरी व मिस लावण्य कोमल आचार्य को चुना गया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छात्रा वर्ग में बेस्ट प्रोग्राम सुनीता सैनी व् और छात्र वर्ग में योगेश डेबाना को बेस्ट प्रोग्राम चुना गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रभारी कुलदीप कुमावत व मनोज चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता डॉ राकेश वर्मा, सुशीला, नीलम शर्मा,कैलाश बिजारणिया, राकेश शर्मा, डॉ रतन लाल कुमावत, ममता देवी, सरदार मल यादव, विज्ञानं संकाय प्रभारी वीरेंद्र यादव, कॉमर्स प्रभारी मनीष कुमार अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, नीतू सहित समस्त स्टाफ मोजूद था।

Related Articles

Back to top button