झुंझुनूताजा खबर

गुड़ा में सरपंच पद चुनाव के लिए त्रिकोणीय संघर्ष, पूर्व राज्य मंत्री गुढ़ा के भाई की बहु भी उतरी चुनाव मैदान में

बाघोली, गुड़ा पंचायत में 12 जून को होने वाले सरपंच के उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने के बाद तीन उम्मीदवारो का त्रिकोणिय सर्घष नजर आ रहा है जिसमें पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के भाई महिपाल सिंह की पत्नी कैलाश कंवर भी सरपंच पद के लिए चुनाव में उतरी है। वही पूर्व सरपंच मनेष कंवर की ओर से परिवार की लोकेश कंवर भी मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार में लगी हुई है। गुड़ा ढहर में पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी के बेटे की बहु संतोष देवी चुनाव लडऩे से त्रिकोणिय संर्घष नजर आ रहा है। गुड़ा व गुड़ा ढहर में तीनो उम्मीदवारो के लोग घर-घर जाकर वोटरो को लुभाने में लग रहे है और सभी उम्मीदवार जीत के प्रयासों की कयास लगा रहे है। गुड़ा में आये पंचायत चुनावो में धाधली होने से प्रशासन ने पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व सरपंच मनेष कंवर कम पढी होने से कोर्ट ने शुन्य घोषित कर दुबारा चुनाव कराने के आदेश दिये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button