झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंकित ने विश्व पटल पर किया देश का नाम अंकित

 जिले के गुढ़ा गौडज़ी स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 के छात्र अंकित कुमार का एशिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल करने पर ‘उड़ान नामक विशेष कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि छात्र अंकित द्वारा गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना साबित करता है कि प्रतिभाएं गरीबी की कोख से निकलती है न कि अमीरी के पालने में झूलकर। छात्र ने ऐसा अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया है जिस पर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व करता है । विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल, सचिव ललित अग्रवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने 21000 रूपये का चैक प्रदान करके छात्र का सम्मान किया तथा कहा कि अंकित ने टीम इवेंट में 309 खिलाडिय़ों के साथ 24 घंटे लगातार रॉल-बॉल का मैच खेलकर एशिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। छात्र अंकित ने यह कामयाबी कर्नाटक के बेलगाम में इंटरनेशनल रॉल -बॉल फेडरेशन की इवेंट स्पर्धा में हासिल की। छात्र की इस महत्ती उपलब्धि पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने बधाइयां दी व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, खेलमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस गर्वित उपलब्धि पर छात्र अंकित का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button