गुढ़ा गौड़जी, स्थानीय गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का ‘सीखने के संकल्प’ के साथ विधिवित् आगाज हुआ। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा तय कार्यक्रमानुसार बीकानेर जिले के 120 पंजीकृत गणित व विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापकों के इस दस दिवसीय शिविर में जिले के अनुभवी एवम् प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा निर्धारित माॅड्यूल्स के आधार पर योजनाबद्ध प्रशिक्षण दिया जायेगा। पूर्णतया आवासीय इस शिविर का विधिवत् उदघाटन जीआईएस के चेयरमैन संपत बेनीवाल, डाइट प्रधानाचार्य सुभाष महलावत, एडीपीसी रमसा विनोद जानू , केन्द्रीय विद्यालय इंद्रपुरा के प्राचार्य रविन्द्र कुमार ,जीआईएस प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप-प्रज्वलन के साथ किया। शिविर संयोजक रघुवीर सिंह खेदड़ ने बताया कि इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में बीकानेर जिले में कार्यरत गणित के 60 व विज्ञान के 60 व.अ. भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण 07 जून से 16 जून तक संचालित होगा। उदघाटन सत्र में वक्ताओं ने शिक्षा में गुणवता लाने के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सम्भागियों से गम्भीरता पूर्वक नवाचारों को अपनाने और शिक्षण विधियों को बेहतरीन बनाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की वार्ताओं से लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर सम्भागियों को शिक्षण-अधिगम को रोचक , आनन्ददायी एवम् प्रभावी बनाने के तमाम गुर सीखने की सलाह दी गई। सम्भागियों ने बतौर शिक्षक नित्य अध्ययन करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह बामिल, दिनेश कुमार, श्रीचंद सिंह चाहर, विरेन्द्र प्रकाश आदित्य व दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित थे। एडीपीसी रमसा विनोद जानू ने संस्था के चेयरमैन बेनीवाल को एक शानदार प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा से जुड़े जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया।