उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ा गौडज़ी स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय स्पोट्र्स मीट का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व प्राचार्य रोहिताश्व डूडी के कर कमलों से हुआ। विद्यालय प्राचार्य डूडी ने बताया कि यह स्पोट्र्स मीट अन्तरसदनीय होगी जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थी खिलाडिय़ों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धाएं होंगी। शारीरिक शिक्षक अनुभव राय व प्रवीण कुमार शर्मा व स्पोट्र्स कैप्टन गुलशन डूडी ने सभी विद्यार्थी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ अनुशासित खिलाड़ी के रूप में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने की शपथ दिलाई। विद्यालय चेयरमैन संपत बेनीवाल व सचिव ललित अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष अपने वार्षिक कैंलेडर के अनुसार दिसम्बर में पांच दिवसीय स्पोट्र्स मीट का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन कर उन्हें जिला स्तरीय व राज्यस्तरीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि अब तक विद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है तथा प्रतिवर्ष दस से पन्द्रह खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओं में जिले का नाम रोशन करते हैं। शारीरिक शिक्षिका ममता जानू ने बताया कि अन्तरसदनीय स्पोट्र्स मीट में बास्केट बॉल, वॉलीबॉल कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, जैवलिन थ्रो, एक सौ मीटर , दो सौ मीटर, रिले रेस सहित पन्द्रह प्रकार की स्पर्धाएं होंगी जिनका समापन बारह दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।