गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल, गुढ़ा गौडज़ी में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका जीआईएस सनसाईन का विमोचन कार्यक्रम संस्था चेयरमैन संपत बेनीवाल की अध्यक्षता में तथा सचिव ललित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विमोचन समारोह में संपत बेनीवाल ने कहा कि मौलिकता और सृजनात्मकता का समय और उम्र के साथ विकास ही शिक्षा है। विद्यालय सचिव ललित अग्रवाल ने कहा कि जीआईएस सनसाईन का उद्देश्य आगामी पीढ़ी में लेखकीय व काव्यगुणों का विकास करना तो है ही साथ ही शिक्षार्थियों में उच्च स्तर की चिंतन क्षमता विकसित करना भी है। विद्यालय प्राचार्य रोहिताश्व डूडी ने कहा कि नवाचार आधारित शिक्षा इक्कीसवीं सदी की शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। जीआईएस सनसाईन इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। डूडी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी अभिभावक बच्चों की इस विशेष प्रतिभा पर अवश्य गर्व करेंगे। पत्रिका के चीफ एडिटर सुभाशीष चौबे ने कहा कि जीआईएस सनसाईन बच्चों में सृजनात्मक गुणों का विकास करने में मील का पत्थर साबित होगी। पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के बाद ऑन इंटरनेट नाम से हुए विशेष कार्यक्रम में विद्यालय ने नए यू- ट्यूब चैनल जीआईएस गुढ़ा गौडज़ी को लांच किया तथा प्राचार्य डूडी ने कहा कि भविष्य में विद्यालय की सभी उपलब्धियां विद्यालय के चैनल पर डाली जाएगी ताकि सभी अभिभावक व आम जन शैक्षिक तकनीकी युग से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सके।