संस्कार साइंस एकेडमी
संस्कार साइंस एकेडमी गुढा़ गौड़जी के चेयरमैन प्रहलाद राय बांगडवा, सचिव मनीष गुप्ता और सह-सचिव सज्जन शर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल ने एक बार फिर अपने जिले की सर्वश्रेष्ठ साइंस स्कूल होने की श्रेष्ठता साबित कर दी है। संस्कार स्कूल को यों ही नहीं कहते है। राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ साइंस स्कूल बल्कि मा.शि बोर्ड के घोषित साइंस वर्ग के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर संस्कार स्कूल सर्वश्रेष्ठ साइंस स्कूल साबित हो गया है। संस्कार स्कूल ने साइंस परीक्षा परिणाम 2019 में एक बार फिर से इतिहास रच दिया है । संस्थान के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र प्रताप सोहू ने बताया कि सचिन दड़िया ने 96.80 प्रतिशत अंको के साथ क्षेत्र का सबसे बडा़ कीर्तिमान बना कर गुढा़ क्षेत्र को टाॅप किया है। वहीं निशा गिल 96.20 प्रतिशत और नीलम सैनी ने 95.60 प्रतिशत पर कब्जा किया है। संस्थान में 90 प्रतिशत से ऊपर 44 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। हिंदी माध्यम के प्रधानाचार्य रामसिंह धींवा व अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य पंकज मलिक ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी हैं। इस अवसर पर जे.पी.बुडानिया, पी.के.बराला, अरविन्द सिसोदिया, रोहिताश जांगिड, मुकेश निखिल, नीलधर जांगिड़, नन्दलाल वर्मा , रणवीर स्वामी , नन्दलाल भड़िया, दीपचन्द मूण्ड, ताराचन्द खीचड़ आदि मौजूद रहे ।