झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं एकेडमी की श्रुति हलवाई ने रचा इतिहास

12वीं विज्ञान में अर्जित किए 99.00 प्रतिशत अंक

जीवेम समूह ने राजस्थान में सर्वाधिक राज्य मैरिट का रिकॉर्ड सदा-सदा के लिए अपने नाम करने के बाद इस वर्ष घोषित 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य के परिणाम में भी नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने बताया कि संस्थान की श्रुति हलवाई पुत्री नीतु हलवाई एवं जयप्रकाश हलवाई ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 12वीं विज्ञान में 99.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। श्रुति ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद, जीवेम के पेस प्रोग्राम एवं चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी द्वारा लिए जाने वाले उन्मेष सेमिनार को दिया है। डांसिंग एवं पेन्सिल स्केचिंग का शौक रखने वाली श्रुति को अपनी तथा गुरूजनों की मेहनत पर इस अप्रत्याशित सफलता के लिए पूर्ण विश्वास था। इसी प्रकार 12वीं विज्ञान वर्ग में जीवेम एज्युकेशन द्वारा प्रबंधित श्री ओसवाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सुजानगढ़ के हिमांशु माथोरिया पुत्र सुलोचना देवी एवं मंगेजाराम ने 97.20 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इसी स्कूल के ही अरशद खान पुत्र बिदाम खान एवं मोहम्मद अयुब ने 95.60 प्रतिशत, गर्वित मोदी पुत्र पार्वती एवं जयप्रकाश मोदी ने 94.40 प्रतिशत, निकिता शर्मा पुत्री सुनीता शर्मा एवं रविन्द्र शर्मा ने 94.00 प्रतिशत, रामचन्द्र प्रजापत पुत्र सीता देवी एवं छगनलाल ने 93.20 प्रतिशत, सुरेन्द्र जाट पुत्र संतोष देवी एवं खुमाराम ने 93.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। इसी प्रकार 12वीं कॉमर्स में ओसवाल स्कूल की सरोज गोदारा पुत्री चुकी देवी एवं ओमप्रकाश गोदारा ने 92.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा माता पिता का नाम रोशन किया है। गुणात्मक परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि जीवेम एज्युकेशन के 03 विद्यार्थियों ने 95.00 प्रतिशत से अधिक, 23 विद्यार्थियों ने 90.00 प्रतिशत से अधिक, 83 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 169 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। साथ ही विभिन्न विषयों में 1589 विशेष योग्यताएं अर्जित की हैं तथा 17 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। इस अवसर पर जीवेम समूह चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है कि संपूर्ण राजस्थान में यह एक अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम है। इससे निश्चित ही झुंझुनूं जिले का नाम राज्य में गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी विद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता का सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया तथा मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई। इस अवसर पर जीवेम प्रबंध समूह से नीरजा मोदी, आशुतोष मोदी, रानु मोदी, आकाश मोदी तथा गरिमा मोदी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, रमेश चन्द्र कुल्हार, डॉ रवि शंकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह पूनियां, श्यामसुन्दर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, रोहिताश झाझडिय़ा, कमलेश शर्मा, संजु खींचड़, देवकरण सिंह, आशा राव, राजीव कौशिक, रामप्रकाश, प्रदीप शर्मा, हरेन्द्र डारा इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button