झुंझुनूताजा खबर

गुढ़ा गौड़जी थाने में सीएलजी की मीटिंग आयोजित

नवलगढ़ सीओ रामचंद्र मुंड रहे उपस्थित

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार गुढ़ा गौड़जी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह शर्मा की उपस्थिति में सीएलजी की मीटिंग आयोजित की गई। सीएलजी की मीटिंग में उपस्थित नवलगढ़ सीओ रामचंद्र मुंड, एएसआई रोहितास कुमार ताखर, रामकिशन एचएम व समस्त गुढ़ाथाना स्टाफ उपस्थित रहे। मीटिंग में मौजूद व्यापारी लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया तथा कस्बे में समस्याओं का निदान के संबंध में थाना प्रभारी महोदय द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया व शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि प्रत्येक महीने में सीएलजी मीटिंग रखी जाएगी। सीएलजी सदस्यों ने नेशनल हाईवे 37 सड़क जो गुढ़ा से होते हुए गुजरती है उस पर जो अतिक्रमण किया जा रहा है व स्कूल कॉलेज व व्यापारी संघ द्वारा जितने भी फ्लेक्स पोस्टर डिवाइडर पर लगाया जाते हैं उनको हटाया जाए। स्कूल व कॉलेज की बसों में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए जितने भी बस ड्राइवर रखे जाते हैं उनका संस्था प्रधान के पास आईडी प्रूफ होना चाहिए संस्था प्रधानों को यह मालूम होना चाहिए कि ड्राइवर के खिलाफ कहीं कोई मुकदमा तो नहीं है। सीएलजी की मीटिंग में मुख्य मुद्दा यह रखा गया कि गुढ़ा गोडजी में जितने भी फास्टफूड होटल चलाये जाते हैं उन पर खासतौर से निगरानी रखनी चाहिए कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राएं जहाँ भी होटलों में रुके तो होटल मालिक के पास उनका आईडी प्रूफ होना चाहिए साथ ही संस्था संचालकों को यह मालूम होना चाहिए कि अपनी संस्था के बच्चे घर से शहर आने के बाद फास्ट फूड व होटलों में कहां कहां जाते हैं गुढ़ा गोडजी थाना प्रभारी को हिदायत दी गई कि आप विशेष तौर से इस मुद्दे पर ध्यान दे ! व समय-समय पर होटलों को चेक किया जाए जिससे कि गलत कार्यो पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस द्वारा टीम गठित कर गश्त लगाई जाए जिससे छोटी-छोटी बच्चियों से जो रेप हो रहे हैं उन पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। व्यापारी नरेश सर्राफ ने अपने खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया। जो बाजार चौराहे पर लगा कर उनका कंट्रोलर डीवीआर एलसीडी गुढ़ा गोडजी थाने में लगाई जाएगी। सीएलजी मीटिंग में मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, नरेश सर्राफ, मनीष दाधीच गुढ़ा, विजेंद्र सिंह शेखावत तथा सभी सीएलजी सदस्य व मीडिया कर्मी रहे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button