कृष्णन् मेनन सभागार नई दिल्ली में
बगड़, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाना के शिक्षक कायस्थपुरा निवासी महेन्द्र शास्त्री को कृष्णन् मेनन सभागार नई दिल्ली में मंगलवार को राजीव गांधी समरसता अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड मध्यप्रदेश के नन्दी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा की अध्यक्षता व पूर्व मंत्री भारत सरकार जगदीश टाइटलर के मुख्य आतिथ्य में शास्त्री द्वारा एक आदर्श शिक्षक व सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे वसुधैव कुटुंबकम् को साकार करने के लिए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से ग्लोबल विल्लेज की एकता पर कार्य करने पर प्रदान किया गया है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी के जन्मदिवस सद्भावना दिवस पर समरसता इन्टरनेशनल व इण्डो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के भव्य समारोह में शास्त्री को राजीव गांधी अवार्ड,नेपाल राष्ट्र की सम्माननीय टोपी,शाल,मेडल,अभिनन्दन पत्र,फोल्डर,बैज भेंट कर अतिथियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। समारोह में नेपाल सरकार के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन, नेपाल सरकार के उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी,पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थें।