झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

गुढागौडज़ी में पंचायत समिति सर्जित करने की मांग

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

गुढागौडज़ी में पंचायत समिति सर्जित करने की मंाग को लेकर सोमवार को उदयपुरवाटी तहसील के विभिन्न गांवो के सरंपचों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा की नवगठित पंचायत समिति गुढ़ागौडजी में शामिल ग्राम पंचायतो की दूरी 15 किमी से अधिक नहीं होगी। जबकी वर्तमान ग्राम पंचायतों की पंचायत समिति मुख्यालय की दूरी 25 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक है। ग्राम गुढागौडज़ी व्यापारिक केन्द्र है तथा आबादी का घनत्व बहुत अधिक है तथा गुढ़ागौडजी शिक्षा केन्द्र है। जिनमें पुलिस थाना, उप तहसील, कृषि उपज मण्डी, सहायक अभियंता, विद्युत निगम, जलदाय विभाग, राजकीय एवं निजी महाविद्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एनएच गुढ़ागौडजी से है। ग्राम गुढ़ागौडजी के चारो तरफ उपज श्रोत है तथा आजीविका श्रोत मुख्य व्यवसाय कृषि है। गुढ़ागौडजी में पंचायत समिति के गठित होने से पंचायत समिति उदयपुरवाटी में 18 ग्राम पंचायत रहेगी। जिनमें नजदीकी ग्राम पंचायत जो वर्तमान पंचायत समिति नवलगढ़ के अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायते चिराना, टोडपुरा, देवीपुरा, बागोरिया की ढाणी, देवा की ढाणी, उक्त ग्राम पंचायतो को पंचायत समिति उदयपुरवाटी में शामिल किये जाने पर 25 ग्राम पंचायत बनती है तथा नवलगढ़ पंचायत समिति का भार भी कम होगा।

Related Articles

Back to top button