मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्या संबल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कठिन विषयों के लिए विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को बतौर गेस्ट फैकल्टी लगाया जाएगा। सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि कठिन विषयों यथा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी में से किसी एक की कोचिंग के लिए विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी लगाया जाएगा। इनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभान्वित होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशों की पालना में पात्रतानुसार चयन किया जाएगा। ओला ने बताया कि संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में विभागीय नियमानुसार लगाया जाएगा। द्वितीय श्रेणी के पात्रताधारी गेस्ट फैकल्टी (कक्षा 9 व 10 हेतु ) की सेवाएं 01 अगस्त से प्रारम्भ की जाएंगी। इसके लिए 350 रुपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 75 हजार रूपये प्रति छात्रावास पर अधिकतम 8 माह की सेवाओं पर दिया जाएगा। प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 व 12 हेतु) पात्रताधारी गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं 1 सितम्बर से प्रारम्भ की जाएंगी व इसके लिए 400 रुपये प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 75 हजार रुपये प्रति छात्रावास पर अधिकतम 8 माह के लिए दिया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी द्वारा सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को गृह कार्य कराने में सहयोग किया जाएगा तथा प्रत्येक छात्र-छात्राओं की प्रगति एवं आचरण का संधारण किया जाकर छात्रावास अधीक्षक को साप्ताहिक प्रस्तुत किया जाएगा। इस वर्ष विषयवार गेस्ट फैकल्टी न रखकर प्रत्येक छात्रावास में 01 गैस्ट फैकल्टी रखी जायेगी। इसके लिए प्रस्ताव आवेदन ब्लॉक स्तरीय कार्यालय पर कार्यालय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पर आमंत्रित किए जायेंगे। राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को दी जाएगी।