उदावास ग्राम के पीहर पक्ष के लोगों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई
गत दिनों एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में बड़ी संख्या में एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे लोग
झुंझुनू, गत दिनों एक विवाहिता की हुई मौत के मामले में उदावास ग्राम के पीहर पक्ष के लोगों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। विवाहिता के भाई नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहन कमलेश की शादी आजाडी खुर्द गांव में हुई थी। पति और देवर दोनों कुछ काम करते नहीं थे। जिसके चलते वह परिवार की जमीन को बेचने जा रहे थे। जिसका मेरी बहन लगातार विरोध कर रही थी। गत दिनों उसकी हत्या कर दी गई। इसको लेकर हमने सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन इसमें हो रही कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए आज हम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वही कमलेश की मां संतोष का कहना था कि जब मेरी बेटी पीहर आई थी तो बता रही थी कि मेरी जमीन बेचने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मैं बेचने नहीं दूंगी। कमलेश की माँ संतोष ने रोते हुए कहा कि मेरे एक ही लड़की थी मुझे न्याय चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विवाहिता के परिजन और छात्र नेता भी उपस्थित थे।