झुंझुनूताजा खबर

गुहाला में रामजीलाल हत्या के मामले को लेकर सर्वसमाज हुआ लामबंद

सर्व समाज करेंगे उच्च अधिकारियों से वार्तालाप

मंडावरा (झाबर मल शर्मा) पिछले दिनों ग्राम पंचायत गुहाला के वार्ड नं.1 स्थित ढाणी उग्रावाली निवासी रामजीलाल सैनी पुत्र महावीरप्रसाद सैनी की हत्या के मामले को लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए आज सर्वसमाज लामबंद हुआ है। नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का खुलासा नही कर पाई। जिसको लेकर सर्वसमाज के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्यजनों ने गुस्सा एवं आक्रोश जताया। सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हत्यारों का खुलासा नही होगा तब तक हम चुप नही बैठ सकते और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हर कदम पर पुरजोर समर्थन जारी रहेगा। प्रतिनिधियों ने आगे की रूपरेखा बनाते हुए कल से प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेताया जाएगा कि हत्या का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। अन्यथा आगे की रूपरेखा बनाकर विशाल जन-आंदोलन किया जाएगा। कल से प्रशासनिक एवं उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिनमे मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग रखी जायेगी। इस अवसर पर गुहाला पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि बाबुलाल चौहान, डेहराजोहड़ी सरपंच प्रतिनिधि शीशपाल सैनी, नृसिंहपुरी पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, बिसायती महासभा प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी अब्दुल रसीद, समाजसेवी मांगीलाल चौहान, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि छोटूराम, करणसिंह , समाजसेवी महेंद्र बोरख, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सैनी, पूर्व प्रधान घीसालाल सैनी, महेश हलवाई, पूर्व पं.स.सदस्य कानाराम चाहर, भागीरथमल सैनी सहित अनेक गणमान्यजनों ने भी मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button