ताजा खबरसीकर

महात्मा फुले छात्रावास में गुरु चरण वंदन समारोह 5 सितंबर को

छात्रावास का शुभारंभ, लाइब्रेरी का उद्घाटन व विधार्थियों का होगा 5 सितंबर से दाखिला शुरू

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ़ के इतिहास का पहला ऐतिहासिक व अतुलनीय गुरू चरण वंदन समारोह शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजित होगा । यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर सैनी समाज के शिक्षक पिता -पुत्र, पति -पत्नी, भाई-बहन व सगे भाइयों का एक साथ नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित होगा जबकि लाइब्रेरी का शुभारंभ व विधार्थियों का प्रवेश शुरू किया जाएगा।

समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सैनी समाज के राजकीय सेवा में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा तथा नवांगतुक विधार्थी गुरू जनों के चरण वंदन कर छात्रावास में प्रवेश कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू करेंगे उन्होंने बताया कि इस अवसर महात्मा ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक सम्मान, लाइब्रेरी उद्घाटन व विधार्थियों के दाखिले के लिए छात्रावास के वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया के संयोजकत्व में समिति का गठन किया गया है जो सूची का चयन व आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देगी। प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया करीब एक वर्ष की अवधि में छात्रावास में विधार्थियों का दाखिला शुरू कर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रांगण में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सैनी समाज के करीब साढ़े चार दर्जन शिक्षकों का चरण वंदन कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिनंदन समारोह लक्षमनगढ के इतिहास का पहला ऐतिहासिक अतुलनीय समारोह होगा जिसमें एक साथ पिता -पुत्र, पति -पत्नी, भाई-बहन व सगे भाइयों को सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button