झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्ञानकुटीर में हुआ एलोक्यूशन गतिविधि का आयोजन

मेरा सपना और 2030 के लिए मेरी तैयारी विषय पर

मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर कोचिंग संस्थान में आज कक्षा 9 के विजन ’26 बैच के विद्यार्थियों द्वारा एलोक्यूशन ‘वक्तृत्व कला’ का आयोजन विज्डम सिटी के नवरंग कला मण्डपम में किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन एवं संचालन विजन ’26 बैच के विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमें हिना डारा, सात्विक, हितैशी, भानू, कृति व वैभव खण्डेलवाल ने मंच संचालन किया। अधिक जानकारी देते हुए विजन ’26 बैच की कॉ-आर्डिनेटर शिवांगी शर्मा ने बताया कि एलोक्यूशन एक्टिवीटी का आयोजन विद्यार्थियों की स्पोकन स्किल्स व आत्मविश्वास को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है जो कि ज्ञानकुटीर के फ्यूचर पैकेज का ही एक पार्ट है। इस एक्टिवीटी में कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने मंच से पॉवर-प्वाईंट व पेपरलैस प्रजेन्टेशन के माध्यम से ‘‘ मेरा सपना व 2030 में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए मेरी तैयारी‘’ पर संभाषण दिया। विजन ’26 बैच के अमन, आशीष तिवारी, भानू, देव वर्मा, दिशा, हिमा, हेमंत, हितैशी, इंदू, खुशी, कुमार देव, कुनाल, मितुष, नीरज, पलक, पूर्वा, प्राजिता, प्रियंक, रिदम, सात्विक, सत्यकाम, सिद्धी, सोमी, तनु, वैभव खंडेलवाल, वैभव तुलस्यान, वंश, भावना, तनिष्क व अशोक ने मंच पर अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के समक्ष अपने विचार अंग्रेजी में प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने की व अंत में विद्यार्थियों को डॉ मोदी ने एलोक्यूशन एक्टिवीटी का महत्व समझाया तथा एक उत्कृष्ट संभाषण के मुख्य बिन्दु उनसे साझा किए। डॉ मोदी ने बताया कि विजन ’26 बैच की नींव इसी लक्ष्य से रखी गई है कि जब इस वर्ष का कक्षा 9 का विद्यार्थी 2026 में ग्रेज्युएट होकर फील्ड में जॉब के लिए जाएगा तो वह एक स्ट्रोंग फ्युचर रेडी ग्लोबल सिटीजन बनकर उस समय के विश्व में अग्रणी रहकर एक सक्षम व्यक्तित्व बन सके। अंत में ज्ञानकुटीर के एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा व विजन ’26 बैच की फैकल्टी अमन गुप्ता व मंदीप सिंह ने पधारे हुए अध्यापक व विज्डम सिटी स्कूल प्रिंसीपल डॉ रवि शंकर शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अभिभावकों की ओर से श्रीमती एवं श्री मनीष तुलस्यान एवं अरविन्द कु मार कृष्णियां उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button