5 विद्यार्थियों का टॉप 30 रैंक पर चयन
झुंझुनूं, मोदी रोड़ स्थित कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर के प्री-फाउंडेशन कोर्स कक्षा 10 के पांच विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एस.टी.एस.ई.) 2019-20 में टॉप 30 रैंक में अपना स्थान अर्जित कर एक बार फिर से अपने शिक्षकों, अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। अधिक जानकारी देते हुए ज्ञानकुटीर के एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवंबर 2019 में एस.टी.एस.ई. (राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा) राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित की गई जिसका परिणाम आज शुक्रवार को बोर्ड की वेबसाईट पर घोषित किया गया। इस परिणाम में ज्ञानकुटीर के प्री-फांउडेशन कोर्स कक्षा 10 के पांच विद्यार्थी क्रमश: भरत सुश्रुत दाधीच ने 20वीं रैंक, हिमांशु ने 20वीं रैंक, कुशल ने 20वीं रैंक, श्रीलेखा शर्मा ने 22वीं रैंक व लक्षित थाकन ने 30वीं रैंक अर्जित की है। पूरे राजस्थान में कुल 537 विद्यार्थियों का चयन अगले चरण की परीक्षा के लिए किया गया है जिसमें से ज्ञानकुटीर के पांच विद्यार्थियों का चयन एक कीर्तिमान है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं जिले में पहली बार किसी विद्यालय से एक साथ पांच विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में हुआ है। परिणाम की घोषणा होते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी फैकल्टी मेंबर्स व विद्यार्थियों में उत्साह आसमान पर रहा। चयनित विद्यार्थियों व टीम ज्ञानकुटीर को शुभकामनाएं देते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि यह परिणाम ज्ञानकुटीर की शिक्षण प्रणाली व शिक्षा के उच्च स्तर का प्रमाण है। ज्ञानकुटीर के सी ई ओ श्याम सुन्दर शर्मा ने सभी चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।