झुंझुनूताजा खबर

किशोरपुरा में चुराई गई ॲपाची मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद

सामोद थाना ईलाके के सुलतानपुरा से की जप्त

गुढ़ागौड़जी (संदीप चौधरी) किशोरपुरा ढहर में 26 फरवरी को चोरी हुई ॲपाची मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लीया है। मिली जानकारी के अनुसार किशन लाल पुत्र खोलाराम सैनी ढाणी टिबावाला ने पुलिस चौकी चंवरा में गत तीन चार रोज पहले रिपोर्ट दी थी कि वह अपने दोस्त डेरिया वाली ढाणी के पुलिस में कार्यरत सुरेंद्र सैनी से जरूरी काम से जाने की कहकर ॲपाची मोटरसाइकिल लेकर आए थे, 26 फरवरी की आधी रात को उसने मोटरसाइकिल सरस्वती सीनियर स्कूल के सामने खड़ी कर दी सुबह में वहां पर मोटरसाइकिल नहीं मिली तो अफरा-तफरी मच गई चोरी की इस घटना के बाद ढाणी के लोगो ने इसे गंभीरता से लेते हुए आदिवासी सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा को पूरा माजरा बताया। जिस पर 5 मार्च को सुरेश मीणा के नेतृत्व में ग्रामीण गुढा थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा से मिले जहा पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। कल 24 घंटे बाद ही मुखबिर की सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल को बरामद करने के लिए पुलिस चौकी के महावीर सैनी को मयजाप्तऐ रवाना किया गया।जहा चोमू के सामोद थाना इलाके के सुल्तान पुरा गांव से मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है । इधर किशन लाल सैनी ने मोटरसाइकिल नहीं मिलती देख और मोटरसाइकिल मालिक के दबाव के कारण दूसरी नई मोटरसाइकिल लेने की बुकिंग के लिए जाने ही वाला था किशनलाल बेहद गरीब शालीन व व्यवहारिक होने के कारण पूरा ढहर उसके प्रति सहानुभूति रखता है । आज किशन लाल सैनी एवं अन्य ग्रामीण युवकों ने मोटरसाइकिल मिलने पर खुशी जताते हुए सुरेश मीणा किशोरपुरा की जमकर प्रशंसा की और उनका एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया। इधर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि अभी मोटरसाइकिल ही मिली है चोर बाकि है उनका कहना था की किशोरपुरा की गांव व ढाणी में इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चोर की कोई जाति नहीं होती उन्होंने कहा कि गांव में विद्युत की डीपीओ की भी चोरी हुई है हम सब मिलकर चोरों को पकड़वा कर ही रहेंगे।

Related Articles

Back to top button