चुरूताजा खबर

हादसों की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट पर होगा काम

चूरू जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ‘ब्लैक स्पॉट’ चिन्हित किए जाएंगे। उसके बाद उन पर संकेतक, स्पीड ब्रेकर बनाने, मोड़ सही करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देश दिए कि पुलिस, परिवहन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा यह ब्लैक स्पॉट तय किए जाएंगे। बैठक में जिला कलक्टर नायक ने कमिश्नर बीएल सोनी से कहा कि पुलिस व प्रशासन के सहयोग से नगर परिषद जिला मुख्यालय पर प्रमुख सर्किलों तथा ऎसे स्थानों से प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाए, जहां इनके कारण यातायात और आवागमन में बाधा पहुंच रही हो। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर लोगों को जागरुक करें और सड़क हादसों में रोकथाम के लिए समुचित कदम उठाएं। जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल ने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी ने जिले में इस संबंध में किए गए विभिन्न कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम श्वेता कोचर, डीवाईएसपी महेंद्र पारीक सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button