जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा चूरू निसार अहमद खान ने बताया
चूरू, जिला समान परीक्षा अंतर्गत कक्षा 09 से 12 हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा चूरू निसार अहमद खान ने बताया सत्र 2022 की अद्र्धवार्षिक परीक्षा जिला समान परीक्षा द्वारा कक्षा 9 से 12 हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पारी प्रातः 9ः30 से दोपहर 12ः45 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 1ः15 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी। संयोजक निर्मला गहलोत ने बताया कि प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर के नोडल विद्यालय पर 6 दिसंबर को प्रातः 10 बजे वितरित किये जाएंगे। जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्रश्न पत्र वितरित किये जाएंगे। गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रश्न पत्र नजदीकी राजकीय विद्यालयों में रखे जाएंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कुमार शर्मा ने बताया कि जिन विद्यालयों ने जिला समान परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया है, उन विद्यालयों को 22 नवंबर से प्रति सप्ताह 100 रुपये विलम्ब शुल्क एवं छात्र संख्या की सूचना जिला समान परीक्षा में जमा करवाने के लिए कहा गया है। जिला समान परीक्षा चूरू द्वारा नये प्रश्न पत्र पैटर्न पर आधारित संशोधित पाठ्यक्रम भी जारी किया गया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 के प्रश्न पत्र इसी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे जिसमें अंकभार 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ, अतिलघूत्तरात्मक/लघुत्तरात्मक 30 प्रतिशत एवं दीर्घउत्तरीय व निबन्धात्मक 30 प्रतिशत रहेगा।