चुरूताजा खबर

जिला कलक्टर सिहाग ने सुनीं आमजन की समस्याएं

जिला कलक्टर ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरणों में समुचित जांच एवं आवश्यक कार्रवाई कर समयबद्ध निस्तारण करें। प्रकरणों की जांच कर स्पष्ट जानकारी देते हुए परिवादियों को संतुष्ट करें।

जन सुनवाई में उपस्थित फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि अधिकारी स्वयं रूचि लेकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। शासन-प्रशासन आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि अधिकारी मामलों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए सामने आने वाली उलझनें सुलझाते हुए काम करें। परिवादियों को संतुष्ट करें और हमारा प्रयास रहे कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बजट घोषणाओं सहित कार्यों की क्रियान्विति के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में प्रक्रियाधीन कायोर्ं की जानकारी तैयार कर भिजवाएं। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के बारे में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग को चुनाव के संबंध में कोई संशय होने पर जानकारी लेकर समाधान करें तथा समय सीमा का ध्यान रखते हुए पूर्व तैयारी करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के बारे में किसी भी प्रकार की शंका के लिए विचार -विमर्श कर आवश्यक गतिविधियां सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान फरियादियों से संबंधित सड़क, रास्तों, पट्टों, कृषि, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, खनन, बिजली कनेक्शन सहित विभिन्न प्रकरणों के बारें में विचार -विमर्श कर निर्देश दिए तथा सहकारिता विभाग की बैठक में सोसायटी को कम्प्यूटीकृत करने, पंचायत स्तर पर डेयरी व मत्स्य के काम सुलभ करने, जनौषधि केन्द्र विकसित करने संबंधी मामलों पर चर्चा की।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी अपने काम में संवेदनशीलता रखते हुए आमजन के प्रति सकारात्मक एवं संतुलित व्यवहार से काम करें। आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास हों तथा उनसे संवेदनशीलता का व्यवहार हो।

इस दौरान तारानगर प्रधान संजय कस्वां, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, चूरू एसडीएम अनिल कुमार, चूरू तहसीलदार राजेश कुमार, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एपीआरओ मनीष कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ मेवाराम, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, डिस्कॉम एसई वी आई परिहार, एलडीएम अमरसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, कॉपरेटिव डीआर संदीप शर्मा, प्रबंध निदेशक मदनलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button