सांसद बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं पहुंचे
झुंझुनूं, सांसद बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमाल बेनीवाल का गांधी चौक में नागरिक अभिन्नदन किया गया। सांसद बेनीवाल रोड शौ के माध्यम से गांधी चौक पहुंचे। मंच पर 51 किलो की माला पहनाकर बेनीवाल का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा की यह पार्टी किसानों और गरीबो की मेहनत से बनी है। इस पाटी में गरीबो की आत्मा बसती है। इनके हित में हमेशा काम करता रहुंगा इनके हक में हमेशा लड़ता रहुंगा। शेखावाटी वीर भूमि है कारगिल के युद्ध में यहां के वीरों ने अपनी शौर्यता का परिचय दिया था। सांसद ने कहा की झुंझुनूं वाले किसी का इंतजार नहीं करते बस प्रचार करते है इंतजार बस हनुमान बेनीवाल का करते है इसलिए झुंझुनूं वासियो को दिल से आभार व्यक्त करता हुं। बेनीवाल ने कहा की सब वर्ग को साथ लेकर राजस्थान में हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। राजस्थान को विशेष दर्जा मिले इसके लिए उन्होने संसद में आवाज उठाई है। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुुंधरा राजे मिले हुए है एक सांप है तो दूसरी नगीन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गीतांजली ज्वैलर्स के निदेशक शिवकरण जानू ने सांसद हनुमाल बेनीवाल का आभार व्यक्त किया। मंच पर सभापति सुदेश अहलावात, भाजपा नेता हरसिंह गोदारा सहित विभिन्न संगठनो ने जैली, हल, प्रशस्ति पत्र से हार्दिक अभिनंदन किया। जानकारी के अनुसार हनुमान बेनीवाल की सभा का समय 12 बजे था लेकिन सांसद शाम पांच बजे सभा स्थल पहुंचे।