मिंटू मोडासिया गैंग का
चिड़ावा [रमेश रामावत ] पुलिस थाना पिलानी की टीम ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन रघुवीर प्रसाद शर्मा सीओ के सुपरविजन में हरियाणा क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान पिलानी में चलाया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व अनिल के द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद से जुड़े अन्य अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में आज थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा को सूचना मिली कि मिंटू मोडासिया गैंग का अपराधी किसी की हत्या की वारदात के लिए भारी मात्रा में हथियार लेकर हरियाणा से बेरी होकर पिलानी आ रहा है। जिस पर एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने मय टीम के साथ तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान गांव बेरी के पास संदीप उर्फ अंकित को दस्तयाब कर उसके कब्जे से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, 14 कारतूस बरामद किए। पिस्तौल 38 बोर व 32 बोर के स्वचालित हथियार हैं। संदीप उर्फ अंकित हार्डकोर अपराधी है जो करनाल हरियाणा में शराब ठेकेदार श्रीपाल की हत्या में वांछित है तथा डेढ़ साल से फरार है। इसके अलावा पुलिस थाना बहल हरियाणा में हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार है। इसके विरुद्ध अवैध हथियार , मारपीट व हत्या के प्रयास के मुकदमे करनाल हरियाणा में कई जगह दर्ज हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उक्त हथियार मिंटू मोडासिया द्वारा जेल से संपर्क कर अपने विरोधी सुनील उर्फ कालू निवासी विधवान हरियाणा की हत्या करने हेतु दिए गए थे। इसके अलावा मिंटू मोडासिया गैंग के पिलानी राजस्थान में रहने वाले विरोधियों की हत्या की साजिश की योजना थी। गौरतलब है कि राजगढ़ कोर्ट में अजय जैतपुरा की हत्या अनिल भी मिंटू मोडासिया गैंग द्वारा की गई है तथा इनसे जुड़े अन्य लोगों की हत्या की साजिश में यह लोग प्रयासरत रहे हैं। संदीप उर्फ अंकित को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने संभावित वारदात को विफल कर दिया साथ ही इससे और अधिक खुलासे होने की संभावना है।