चूरू, संकटमोचन बालाजी झारिया में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजक पीडी शर्मा फैमिली के प्रदीप महर्षि ने बताया कि इस अवसर पर 5 अप्रैल को पूजन और हवन तथा 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ, शाम 4 बजे शोभायात्रा तथा शाम 8 बजे जागरण संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।