एसडीएम कार्यालय के बाहर मुर्दाबाद के लगे नारे
जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हजारों लोग उतरे सड़कों पर
उदयपुरवाटी कस्बे के सभी प्रतिष्ठान दोपहर बाद रहे बंद
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के चुंगी नंबर 3 पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर उदयपुरवाटी को जिला बनाने को लेकर हजारों लोग रैली के रूप में जांगिड़ कॉलोनी, पांच बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, नई सब्जी मंडी, घूमचक्कर, पुलिस थाना, शाकंभरी गेट होते हुए जयपुर रोड़ पर स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रैली को संबोधित कर एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी हालत में टुकड़े नहीं होने दिया जाएगा। जो नए जिले बनाए जा रहे हैं उनमें आसपास के गांव को जोड़कर उदयपुरवाटी को ही जिला घोषित किया जाए। इस दौरान वर्तमान विधायक होश में आओ तथा एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगे। पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि पालिका बोर्ड की आपातकालीन बैठक जल्द बुलाई जा रही है। जिसमें उदयपुरवाटी को जिला बनाने का प्रस्ताव लिया जाएगा। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि अपने पदों से इस्तीफा सौंपने की बात कही। उदयपुरवाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति के आवाहन पर रैली के दौरान हजारों लोग मौजूद रहे।