झुंझुनू जिला मुख्यालय के गुढ़ा रोड पर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के गुढ़ा रोड पर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में विराजमान श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलोनी के आयोजक गणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर भाग लिया। वही हनुमान जन्मोत्सव के दिन गुरुवार को सुबह मंदिर परिसर में गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य गणों के सानिध्य में यज्ञ कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर आचार्य गणों ने वर्तमान युग में गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा किए जा रहे युग निर्माण योजना के अंतर्गत कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी इसके साथ ही वर्तमान के युग में मां गायत्री की महिमा से भी अवगत करवाया। यज्ञ कार्य पूर्ण होने पर आचार्य गणों द्वारा यजमानो को मां गायत्री का चित्र भेटकर घर में स्थापना करने के लिए आवश्यक निर्देश निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही स्वतः से एक बुराई छोड़ने का आह्वान भी किया। इसके उपरांत बजरंगबली के साथ मंदिर में विराजमान शिव परिवार इत्यादि को भोग लगाने के उपरांत स्वामी प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्वकर्मा कॉलोनी में स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर की देखरेख का कार्य स्थानीय लोगों की कमेटी द्वारा ही किया जाता है और हाल ही में इस भव्य मंदिर को जन सहयोग के द्वारा तैयार किया गया है।