वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे
झुंझुनूं, कोविड वैक्सीनेशन करवाने से वंचित रहे नागरिकों का वैक्सीनेशन करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 1 जून से 2022 से ‘हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान 2.0Ó शुरु कर दिया गया है। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मी ड्यू लिस्ट तैयार कर घर-घर जाकर वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर लेकर जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 1 जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक कोविड-19 टीकाकरण हेतु ‘हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान 2.0’ चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सभी आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा प्रिकॉशन डोज से वंचित लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तैयार कर, उन्हें कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित करते हुए, निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्रों पर ले जाकर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. गुर्जर ने बताया कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंधित समस्त कार्मिकों को ‘हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान 2.0Ó हेतु घर-घर जाकर, कोविड-19 टीकाकरण से वंचित एवं लंबित लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तैयार करें एवं शेष रहे जिलेवासियों को शीध्र-अतिशीघ्र कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत करें, जिससे जिले को अभियान में सफल बनाया जा सकें।