उदयपुरवाटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाडिला में हो रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र की चार दीवारी का निर्माण
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र नवलगढ़ की ग्राम पंचायत पहाड़ीला के आदर्श गांव किरोड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें सरकारी मापदंड के अनुसार कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीण भड़क गए। जानकारी के अनुसार समदर पहाड़ीला ने बताया कि जब से निर्माण कार्य चल रहा है तब से ही स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। जहां निर्माण कार्य हो रहा है उस उप स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने देखा तो वहां पर सूखे पत्थरों से चिनाई की जा रही है। ग्रामीणों ने मौका स्थिति पर देखा तो पता चला कि निर्माण कार्य चिकनी मिट्टी से किया जा रहा था। पत्थरों की मिट्टी दिखाई नहीं दें इसके लिए सीमेंट का पलस्थर पर किया गया है। जब इसकी जानकारी ठेकेदार से ली गई, तो ठेकेदार ने कहा कि काम ऐसे ही होगा। जो हो रहा है वह सही हो रहा है, इस पर ग्रामीणों ने ठेकेदार से संपूर्ण चारदीवारी का काम पुनः सही तरीके से करने की मांग की है। यदि सरकारी नियमानुसार निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जाता है तो निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी की जाएगी। इस दौरान ताराचंद सैनी, रामपाल गुर्जर, प्रकाश, राजू सैनी, अशोक कुमार, प्रकाश गुर्जर, रोहिताश कुमार, फतेहचंद, महेंद्र कुमार सैनी, विकास कुमार, शीशपाल सहित ग्रामीण मौजूद थे।