झुंझुनूताजा खबरपरेशानीराजनीति

सङक की बदहाली व शहीद कुलदीप राव के नाम पर खेल स्टेडियम को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

घरङाना खुर्द, घरङाना कलां व रायपुर के ग्रामीणों ने

समाधान न होने पर 5 अगस्त को आंदोलन को तेज करने पर घरङाना खुर्द में होगा निर्णय

झुंझुंनू, सङक संघर्ष समिति घरङाना खुर्द, घरङाना कलां,रायपुर जाटान् के ग्रामीणों ने घरङाना खुर्द- बसावता की 9 किलोमीटर की बदहाल सङक के पुनर्निर्माण व सत्ताधारी दल के राज्य अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की शहीद कुलदीप राव के नाम पर ग्राम में खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन व विरोध सभा का आयोजन किया । इस अवसर पर विरोध सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, सङक संघर्ष समिति के संयोजक संदीप राव, संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश राव, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सारण, उमराव सिंह राव, राजेन्द्र सिंह राव, घरङाना खुर्द सरपंच उम्मेद सिंह राव, घरङाना कलां सरपंच प्रतिनिधी रमेश राव, सिलारपुरी सरपंच धर्मपाल सिंह, संदीप शास्त्री, कप्तान हेतराम, भरथाराम, हवा सिंह पूनियां, हरफूल,सोनू, राजकपूर, उम्मेद सिंह हवलदार, संदीप राव, कप्तान शुभकरण सिंह आम आदमी पार्टी, सरजीत राव, कप्तान मोहन लाल, इंद्राज सिंह चारावास, दिवस काला,नवनीत व संजू ने संबोधित किया । वक्ताओं ने पूर्व भाजपा सरकार व वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा सुलताना बसावता सङक की 9 किलोमीटर बदहाल सङक से आमजन को हो रही परेशानी को अनदेखा किया गया । बरसात में 9 किलोमीटर में सैंकङों तालाब बन जाते हैं लेकिन क्षेत्र की घोर उपेक्षा की गई। संघर्ष समिति की तरफ से प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 5•5 मीटर सङक का तुरंत निर्माण व राज्य सरकार द्वारा शहीद कुलदीप राव के नाम पर खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा को तुरंत अमलीजामा पहनाने की मांग की । जिला कलेक्टर ने एक महिने में सङक स्वीकृति का आश्वासन दिया । सङक संघर्ष समिति की तरफ से चेतावनी दी गई कि एक महिने में सङक की स्वीकृति न मिलने पर संघर्ष की रूपरेखा बनाने के लिए 5 अगस्त को घरङाना खुर्द में अगली बैठक होगी । सङक संघर्ष समिति के सभी प्रदर्शनकारी चिङावा-पचेरी सङक पर टोल लूट के खिलाफ अधीक्षण अभियन्ता पी• डब्लू• डी• के कार्यालय प्रदर्शन में भाग लिया । अधीक्षण अभियन्ता झुंझुंनू से टोल विरोधी संघर्ष समिति के साथ मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि 6 जून से 21 जून तक टोल लूट को बढाना जनता की जेब पर डाका है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । राजनेता, ठेकेदार व भृष्ट अधिकारियों का नापाक गठजोङ की बंदरबांट टोल की तारीख पर तारीख बढा रहा है जिसके खिलाफ क्षेत्रीय जनता सङकों पर संघर्ष तेज करेगी ।

Related Articles

Back to top button