कोई भी गरीब, मजबूर नही सोयेगा भूखा
सूरजगढ़, [के के गाँधी] यह भारत देश की सदियों पुरानी परंपरा रही है जब-जब देश पर संकट आया है देशवासियों ने एकजुट होकर उसका सामना करते हुए सफलता पाई है। मौजूदा हालात में भी देशवासी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गरीब व असहाय लोगों की मदद करने में आगे आ रहे है। कस्बे के सामाजिक संगठन सूरजगढ़ जन सतर्कता समिति अध्यक्ष बाबुलाल डिडवानिया की देख रेख में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए संकट के इस दौर में भामाशाहों संजय डीडवानिया मुंबई, निर्मल झुंझुनूंवाला मुंबई, गोपाल बरासिया मुंबई, मुकेश गाड़िया पुणे, सज्जन ड्रोलिया कोटा, शिवरतन कनोडिया, ब्रजलाल चौरोडीवाल, बाबूलाल गोयल, नंदकिशोर शाह एवं सुशील हलवाई सूरजगढ़ के आर्थिक सहयोग से कस्बे के गरीब, वंचित, दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध करवा रही है जिससे कोई मजबूर भुखे पेट ना सोएं। समिति ने पिछले दो हफ्ते में करीब 750 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाए है। जिनमें आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, चाय, सीनेटाइजर व मास्क शामिल है। लोगों ने बताया कि यहां पर हर जरूरतमंद की भावनाओं का ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा समिति क्षेत्र में निजी एम्बुलेंस से सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाकर उपचार करवाती है।