शहर कोतवाल उदयसिंह यादव भी हर रोज पहुंचते हैं हौसला बढ़ाने के लिए
फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी ] कस्बे के ऐतिहासिक होटल हवेली के सामने सैकड़ों वर्ष पुराना जोहड़ा जो गंदगी और मिट्टी से भरा हुआ था जिसको फतेहपुर के लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कई युवाओं द्वारा हर रोज सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक सफाई करने पहुंचते हैं तो वही इनका हौसला बढ़ाने के लिए शहर कोतवाल उदय सिंह यादव खुद भी रोज कुछ समय इनको देते हैं। विनोद पवार ने बताया कि लॉक डाउन में वैसे तो कोई कार्य नहीं है लेकिन हम सामाजिक क्षेत्र में ऐसे कार्य करके हमारी धरोहर को साफ सुथरा भी मना सकते हैं और उनका संरक्षण भी कर सकते हैं। वहीं शहर कोतवाल ने बताया कि युवा बहुत ही बेहतर कार्य कर रहे हैं और सभी को इस लोक डाउन में ऐसे कार्य करने चाहिए जो समाज हित में हो। इसलिए हर रोज इनका हौसला बढ़ाने के लिए खुद सुबह इनके पास आता हूं। इस कार्य में चंदन पवार, पंकज शर्मा, रवि सेन, पिंटू सैनी, विनोद पवार, अक्षय नायक सहित अन्य युवा रहे मौजूद।