अपराधझुंझुनू

फायरिंग करके सनसनी फैलाने के चार आरोपी गिरफ्तार

मठ स्टैंड शराब ठेका, गांव बाकरा व राणासर में 7 मई को की गई थी फायरिंग

तीन बोलेरो कैंपर बिना नंबरी सफेद रंग की गाड़ियों में 15 से 20 आपराधिक किस्म के लोगों ने दिया घटना को अंजाम

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने किया रविवार शाम को खुलासा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम

झुंझुनू, गत 7 मई को पुलिस को सूचना मिली कि तीन बोलेरो कैंपर सफेद रंग की गाड़ियों में 15-20 अपराधिक किस्म के लोगों ने मठ स्टैंड के शराब के ठेके के सामने गोली चला कर दहशत फैलाई है। इस पर समस्त थाना अधिकारियों को सूचित कर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन उसके बाद सूचना मिली की गांव बाकरा व राणासर में भी उक्त कैंपर वाले लोगों ने फायरिंग करके दहशत फैलाई है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आरोपियों की फायरिंग की घटना को चुनौती पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में तथा सिटी सीओ लोकेंद्र दादरवाल, ग्रामीण सीओ नीलकमल, शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका, सदर थानाधिकारी भंवरलाल, बगड़ थानाधिकारी इंद्र प्रकाश, मुकंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र देवड़ा सहित जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सेल की टीम को घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व रास्तों के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी तंत्र एवं सूचनाओं का संकलन कर घटना के आरोपी गण डेनिस उर्फ नरेश, कार्तिक आबूसर, राहुल उर्फ नागौरी, सुनील कुमार व अन्य को घटना के समय ही चिन्हित कर लिया गया था। घटना के बाद उनकी उपस्थिति के संबंध में विभिन्न स्थानों से सूचनाएं संकलित कर मात्र 3 दिन मे ट्रेस कर छह अलग-अलग टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। उक्त आरोपियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेकर अलग-अलग टीमों द्वारा डेनिस उर्फ़ नरेश व कार्तिक को इलाका थाना हमीरवास जिला चूरू से राहुल उर्फ नागोरी को गोठड़ा थाना कॉपर व सुनील कुमार को इलाका थाना सदर से राउंडअप किया गया एवं एक बाल अपचारी को विधि के विरुद्ध कार्य करने के लिए निरुद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब ठेकेदारों में खौफ पैदा करने के लिए व हफ्ता वसूली को अंजाम देने के लिए दहशत फैलाने के लिए यह काम किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश भी जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डेनिश उर्फ नरेश व कार्तिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, अपहरण, आगजनी व मारपीट के 6-6 प्रकरण दर्ज हैं साथ ही दोनों पुलिस थाना सदर झुंझुनू के हिस्ट्रीशीटर भी हैं।

Related Articles

Back to top button